Menu
blogid : 1268 postid : 100

Why should Boys have all the fun ????

My Thought
My Thought
  • 63 Posts
  • 490 Comments

Coolpics325-1

आज के समय में लड़किया, लडको के हर एकाधिकार वाले शेत्रो में आधिकार जमाये है ऐसा ही एक शेत्र है ‘ flirt ‘ का आज बहुत से लड़के ये कहते हुए नज़र आ जाते है की ‘hey don’t trust on girls.’ लडकिया बहुत धोखेबाज़ होती है! ‘ , ‘उन्हें बस पैसा चाहिए, इंसान से उन्हें कोई प्यार नही होता है ‘ …. ये कुछ dialogues जो लडकिया कुछ समय पहले तक लडको पर मारती थी पर ये आज-कल लड़के , लडकियों के लिए प्रयोग करने लगे है ! हमने सोचा क्यों इतनी बाते मारी जाती है लडकियों पर? और क्या ये सच है ? क्या हम या हमारी पहचान की लडकिया भी ऐसी है ? और ऐसी है तो क्यों??
.इस में कुछ गलत नही है ये सच है की आज लड़किया भी लडको को बहुत ditch करती है! कारण ये नही की अब उन में भावनाए नही है बल्कि कारण ये है की हम लोगो ने हमेशा से लडकियों को धोखा खाते हुए बहुत देखा है ! पहले break -up के बाद लड़किया हाल-बेहाल रहती थी पर अब वो खुद को emotionally break down नही होने देती , next के लिए door open रखती है ! कुछ समय पहले तक parents का ये कथन बहुत प्रसिद्द था के ‘ प्यार से पेट नही भरता ‘ शायद अब इसीलिए प्यार की दरकार के साथ बड़े बुजुर्गो के कथनों का भी पालन होने लगा है ! अच्छे से जांचो – परखो ! एक statement हम बहुत use करते है की ” जो लड़के flirt होते है. वो ही flirt होते है “ मतलब… जो लड़के flirt बहुत करते है उनको बेवकूफ बनाना उतना ही आसान होता है यानी flirt करना भी उन्ही के साथ आसान होता है ! एक joke भी है की लडकियों की पटाने के लिए बहुत जतन करने पड़ते है पर लडको को पटाने क लिए सिर्फ एक मुस्कान ही काफी है कुछ दिन पहले हमारे एक क्लास मेट से बहस हो गयी ! मुद्दा यह था की हमने कहा ‘ तुम किसी लड़की को लाइन मारो चलता है , गुड कमेन्ट दो चलता है , पर.. एक decency maintain रखो ! ‘ हमारे मत में लड़के लडकियों का आकर्षण एक स्वाभाविक होता है इस में कोई ” हौ ” जैसी कोई बात नही है पर हमारे ख्याल से हर व्यक्ति के अपने जीवन के हर phase के लिए कुछ rules होने चाहिए ! flirt भी करो तो एक निश्चित परिधि तक ! हमे उस विचार से बहुत चिढ होती है जब कहा जाता है ‘ अरे लड़की है .. छोड़ो , ज्यादा कमेन्ट न करो ‘ हमारे ख्याल से कोई किसी का सम्मान करे तो उसके एक human being होने की वजह से न की इस लिए की वो उस लिंग का है ! यही बात हम अपने उस दोस्त को भी समझा रहे थे पर वो लडकियों के लिए वो खुली सोच नही अपना पा रहा था , जो हम चाह रहे थे ! इस में उसका कोई दोष नही शायद इस में उसके संकुचित मानसिकता से भरा, परिवार व शहर कारण था ! वहां लडकियों के लिए बहुत सीमीत सोच रखी जाती है ! पर शायद हमसे हुई बहस ने उसे कुछ सोचने को विवश किया हो के girls भी एक उन्ही के समान भावनाए रखने वाली प्राणी है ! इसी क्रम में उसी मित्र्र के यह कहने पर की ‘यहाँ मुझे बहुत सी लड़किया पसंद करती है ‘ कारण.. की वो उसे बहुत देखती है तो फिर हमने उसे आगे समझाया के तुम जहाँ खड़े हो वहां का समय तुम्हारी सोच से काफी भिन्न है , गौर फरमाना के वो तुम्हारे जैसे सभी लडको को देखती है ! भाई तुम्हारे जैसे उनको भी देखने का कोई tax नही पड़ता ! ऐसे ही हमारे cousins भी लडकियों के लिए बाते बनाते थे की ‘ दी फिलहाल आपकी भाभी ये है १ महीने में इसे ditch करके आपको नयी भाभी से मिलवायेंगे ‘ इसी क्रम में हमने अपने बाहर पढ़ रहे एक छोटे भाई को उपदेश देते हुए कहा ‘ भाई किसी लड़की के साथ इतना flirt मत करना के वो अपने लिए शादी का जोड़ा सोचने लगे (मतलब शादी के ख्वाब सजा ले ) तो हमारे भाई ने जवाब दिया दी आज कल लड़किया इतनी तेज़ हो गयी है के हम लोग फ्लिर्ट करने से पहले एक बार सोच लेते है अभी हमारे एक दोस्त को कॉलेज छोड़ कर दूसरे कॉलेज में जाना पड़ा था क्योकि लड़की ने बहुत बदला लिया उससे ” हमे यह सुन कर बहुत ही अच्छा लगा के ये है आज की “तेज़ लड़किया” ! लड़किया flirt करती है…इस पर हम न नही कह सकते , हमारी साथ की बहुत सी लड़किया ऐसा करती है . हम सामने बैठे-बैठे लडको को फर्जी में खुश होते हुए देखते है एक टाइम तक ये बहुत कहा जाता था के ‘” girls are emotional fools. ‘” पर समय तो परिवर्तनशील ह ई न तो अब girls के द्वारा fools बनाते हुए देखने में हमे तो कोई बुरा नही लगता और जो real बन्दे होते है उनको खुद girls भी hurt नही करती ! लड़के जब flirt करते है तो उन्हें भवरा कह कर हँस के टाल दिया जाता है पर लड़किया करे तो … इस में क्या समस्या ?? भगवान ने समान भावनाए दी है!
ऐसे ही जब लड़किया ड्रिंक करती है तो ऐसी लडकियों को अच्छी नज़र से नही देखा जाता आखिर क्यों जो चीज़ एक के लिए सही है तो दूसरे के लिए गलत कैसे और वो भी इस लिए के वो दूसरे लिंग की है आज अगर ये कहा जाता है की लड़किया बहुत ज्यादा आधुनिक हो गयी है तो इस में एक ये बात भी सम्मिलित रहती है के वो इसे अच्छे से carry करना भी जानती है हमारी कुछ सहेलिया corporate वर्ल्ड में गयी है , वहां के रंग -ढंग के अनुरूप उन्हें भी pub & disc जाना पड़ता है ! पर इसका ये मतलब नही की उनका चरित्र्र ख़राब हो गया है ! जब पुरुष शराब पीते है तो वो इसे परिस्थिति की मांग बता के उचित ठहरा देते है , पर अब ये परिस्थिति की मांग महिलाओ के लिए भी हो गयी है ,तो ‘उनके लिए जो बात ठीक थी , वो यहाँ क्यों नही ठीक ?’ हमारी उन्ही मित्र्रो ने हमे भी disc & pub जाने के कुछ tips दिए है जैसे दोस्तों के ग्रुप में ही जाना अकेले नही और pub जाना तो loyal दोस्त साथ में होने चाहिए और संभव हो तो घर पे ही celebrate करना , hang over का ख्याल रखना ! अभी ये culture बड़े शहरो में सामान्य हो गयी है इसलिए वहां कोई हैरान नही होता ये देख कर !
अभी Live- in – Relationship पर court में अभी कुछ अपमानजनक शब्द महिलाओ क लिए कहे थे पर ऐसे पुरषों का क्या ?? जब पर स्त्री गमन पुरषों की बात आती है तो एक ही शब्द ध्यान में आता है ‘ व्यभिचारी ‘ और यह शब्द भी इसलिए याद आ पाता है क्योकि हिंदी विषये में याद किया था ! पर , पर पुरुष गमन स्त्री की बात करे तो ज़हन में कितने शब्द आ जाते है … आप सभी के दिमाग में zoom – zoom करके उभरने लगे होंगे !

अगर कोई बात गलत है तो गलत है . सही है तो… तो सबके लिए सही होनी चाहिए ! कई लोगो को ये बात पसंद नही आई होगी पर क्या ये नापसंदगी पुरुषो के प्रति भी समान है या महिलाये ऐसा कर रही है इसलिए ये नापसंदगी है !

Copy of 3

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh